Advertisement
एक मंच पर दिखे अरुण जेटली व अरविंद केजरीवाल, नहीं हुई दोनों में कोई बातचीत
कोलकाता: दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित रूप से हुए घोटाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव के बाद दोनों नेता पहली बार एक मंच पर नजर आये. शुक्रवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में […]
कोलकाता: दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित रूप से हुए घोटाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव के बाद दोनों नेता पहली बार एक मंच पर नजर आये. शुक्रवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने मंच साझा किया, लेकिन आपस में कोई बातचीत नहीं की. यहां तक कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना भाषण देने जा रहे थे, उसके ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वहां से निकल गये.
कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी ने इन दोनों नेताओं को आमंत्रित किया था. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ये दोनों नेता दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे और इसी दौरान दोनों ने मंच साझा किया. दोनों ने गुरुवार रात ममता बनर्जी के यहां एक साथ डिनर भी किया. उनके अलावा इस सम्मलेन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को भी आमंत्रित किया गया था. प्रथम चरण के सम्मेलन में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हिस्सा लिया. केंद्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने दूसरे चरण में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर केजरीवाल और अरुण जेटली के बीच काफी तनातनी है. अरविंद केजरीवाल डीडीसीए घोटाले के लिए जहां अरुण जेटली को मुख्य जिम्मेदार मानते हैं, वहीं श्री जेटली ने उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया. श्री जेटली ने इसे केजरीवाल की बदनाम करने वाली राजनीति करार देते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा तक दायर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement