टैक्सी संगठनों की अहम बैठक 14 को
कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक आगामी 14 जनवरी को होगी. बैठक पहले ही होने वाली थी लेकिन भाकपा व एटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन कारण बैठक की तिथि परिवर्तित करनी पड़ी. बैठक में कथित तौर पर […]
इस बात की जानकारी कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि बैठक में टैक्सी चालकों पर होने वाले जुल्म के विरोध में, टैक्सी चालकों की लंबित मांगों को पूरा करने, टैक्सी चालकों की समस्याओं और उसके स्थायी समाधान के लिए व्यापक आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. आरोप के मुताबिक टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के प्रति राज्य सरकार का रवैया काफी उदासीन है. ऐसा प्रतीत होता है कि अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प रह गया है.
श्रीवास्तव ने कहा कि कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की ओर से आगामी 12 जनवरी को भाकपा और एटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. सभा का आयोजन महानगर स्थित प्रदेश एटक कार्यालय में शाम चार बजे से शुरू होगा. श्रीवास्तव ने कहा है कि श्री बर्धन के निधन से श्रमिक वर्ग और वामपंथियों को अपूरणीय क्षति पहुंची है. श्रमिक और वामपंथी आंदोलनों में बर्धन के योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता है. श्रद्धांजलि सभा में तमाम टैक्सी चालकों को शामिल होने का आग्रह संगठनों की ओर से किया गया है.