हेयर स्ट्रीट थाने में लगा रक्तदान शिविर
कोलकाता. पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति सटीक रहने को लेकर ही काम नहीं करती बल्कि कई समाज सेवा कार्यों में भी उनका योगदान काफी अहम है. इन्हीं कार्यों में रक्तदान शिविर का आयोजन भी है. प्रवाह नामक उक्त योजना के तहत शनिवार को 753 वां रक्तदान शिविर का आयोजन हेयर स्ट्रीट थाने में किया गया. […]
कोलकाता. पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति सटीक रहने को लेकर ही काम नहीं करती बल्कि कई समाज सेवा कार्यों में भी उनका योगदान काफी अहम है. इन्हीं कार्यों में रक्तदान शिविर का आयोजन भी है.
प्रवाह नामक उक्त योजना के तहत शनिवार को 753 वां रक्तदान शिविर का आयोजन हेयर स्ट्रीट थाने में किया गया. इस मौके पर तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक स्मिता बक्सी, कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ, उद्योगपति एमके जालान, डीसी (सेंट्रल) अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, हेयर स्ट्रीट थाना के प्रभारी शांतनु सिन्हा विश्वास, इंस्पेक्टर राजीव सरकार, एसआइ रूहेल अमीन अली शाह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे. रक्तदान शिविर सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ. इसमें पुलिस कर्मियों सहित करीब 59 लोगों ने रक्तदान किया.