राज्य में निवेश की संभावना पर विमान बसु ने जताया संशय

कोलकाता. वाम मोरचा की राज्य कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने ग्लोबल बिजनेस सम्मिट से राज्य में निवेश की संभावना पर संशय जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के उस आरोप को खारिज किया जिसमें पिछले 34 वर्षों में राज्य के आैद्योगिक विकास पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:19 AM
कोलकाता. वाम मोरचा की राज्य कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने ग्लोबल बिजनेस सम्मिट से राज्य में निवेश की संभावना पर संशय जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के उस आरोप को खारिज किया जिसमें पिछले 34 वर्षों में राज्य के आैद्योगिक विकास पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है.

खासकर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान को भी भ्रामक बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि वाम शासन काल में उद्योग धंधों की अवनति हुई थी.

इस बैठक में नेताओं ने बताया कि 12 तारीख को सॉल्टलेक के सीजीओ कांपलेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय में सारधा चिटफंड कांड के दाेषियों को सजा देने व निवेशकों का पैसा वापस करने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा. अचानक राज्य कमेटी के चेयरमैन विमान बसु अस्वस्थ हो गये. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. जिसमें उनकी तबीयत खराब होने की वजह गैस की शिकायत को बतायी गयी.

Next Article

Exit mobile version