भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता युवा लीग में

कोलकाता. राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता टूटकर फाॅरवर्ड ब्लाॅक के युवा लीग में शामिल हो गये. रविवार को फाॅरवर्ड ब्लॉक राज्य कमेटी के कार्यालय में करीब 130 नेता व कार्यकर्ताओं ने युवा लीग का झंडा थाम लिया. जानकारी के मुताबिक महानगर के 112 नंबर वार्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 2:29 AM
कोलकाता. राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता टूटकर फाॅरवर्ड ब्लाॅक के युवा लीग में शामिल हो गये.
रविवार को फाॅरवर्ड ब्लॉक राज्य कमेटी के कार्यालय में करीब 130 नेता व कार्यकर्ताओं ने युवा लीग का झंडा थाम लिया. जानकारी के मुताबिक महानगर के 112 नंबर वार्ड की भाजपा नेता दीपा चक्रवर्ती और शंकु चक्रवर्ती के नेतृत्व में करीब 18 कार्यकर्ता, 107 नंबर वार्ड के नेता दीपंकर विश्वास सहित 20 भाजपा कार्यकर्ता, 108 नंबर वार्ड के नेता गोपाल झा समेत 25 कार्यकर्ता, 85 नंबर वार्ड से करीब 13 भाजपा कार्यकर्ता, 106 नंबर वार्ड से लगभग 20 कार्यकर्ता, 72 नंबर वार्ड से करीब 10 भाजपा कार्यकर्ता, 25 नंबर वार्ड से पांच कार्यकर्ता, 42 नंबर वार्ड से भाजपा के आठ कार्यकर्ता और 111 नंबर वार्ड से करीब नौ भाजपा कार्यकर्ता युवा लीग में शामिल हो गये.

इस मौके पर युवा लीग के आला नेता अली इमरान रंज, नरेन चटर्जी, श्रीमंत मित्रा, अमोल देव राय, सुदीप बनर्जी, बड़ाबाजार युवा लीग के नेता श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. अली इमरान रंज ने भाजपा से युवा लीग में शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की नीति केंद्र में अलग और राज्य में अलग है.

आरोप के अनुसार राज्य में भाजपा कार्यकर्ता इसी रवैये से संतुष्ट नहीं हैं. श्रीकांत सोनकर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह के आदर्शों का अनुसरण ही युवा लीग के नेता व कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता है. भाजपा से टूटकर युवा लीग में शामिल हुए लोगों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी और युवा लीग के आंदोलन में काफी उत्साह से शामिल होने का आह्वान भी किया.

Next Article

Exit mobile version