जेयू में धरना जारी
कोलकाता: छात्र यूनियन के चुनाव की मांग करते हुए यादवपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का धरना जारी है. रविवार को विद्यार्थियों की ओर से बताया गया कि वह वाइस चांसलर या फिर रजिस्ट्रार तथा अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों का घेराव नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका धरना जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम से ही विद्यार्थियों […]
कोलकाता: छात्र यूनियन के चुनाव की मांग करते हुए यादवपुर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का धरना जारी है. रविवार को विद्यार्थियों की ओर से बताया गया कि वह वाइस चांसलर या फिर रजिस्ट्रार तथा अन्य विश्वविद्यालय अधिकारियों का घेराव नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका धरना जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम से ही विद्यार्थियों का धरना व घेराव चल रहा है. वाइस चांसलर सुरंजन दास की मेडिकल जांच की गयी. इसमें अनियमित रक्तचाप, मानसिक तनाव पाया गया.
उन्हें शुगर की भी समस्या है. चिकित्सक ने उन्हें नियमित दवा खाने का परामर्श दिया है. मूल प्रशासनिक भवन, अरविंद भवन में विद्यार्थियों का धरना रविवार देर रात खबर लिखे जाने तक जारी था. गौरतलब है कि यादवपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति के लिए चीन का सफर रद्द कर दिया है.
जेयू का चीन के विश्वविद्यालय के साथ करार किया जाना था. इधर विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन में फोन किया गया और हालात की जानकारी दी गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्यपाल व कुलपति विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से आंदलोन समाप्त करने का भी आह्वान किया.