मालदा हिंसा : भाजपा ने कहा, ममता सरकार को डर है कहीं सच सामने न आ जाए

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनीति गरमा गयी है. आज यहां पहुंची भाजपा की केंद्रीय टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसकी पार्टी ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा नेता नलिन कोहली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार आखिर क्यों किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:54 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद राजनीति गरमा गयी है. आज यहां पहुंची भाजपा की केंद्रीय टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसकी पार्टी ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा नेता नलिन कोहली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार आखिर क्यों किसी को मालदा जाने से रोक रही है ? क्या उसे डर है कि कहीं सच सामने नहीं आ जाए ?

आपको बता दें कि भाजपा की ओर से गठित केंद्रीय टीम आज सुबह मालदा स्‍टेशन पहुंची जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया और वापस भेज दिया. इस टीम में केंद्रीय टीम में पार्टी के महासचिव और सांसद भूपेंद्र यादव, राज्‍यसभा सांसद एसएस अहलूवालिया और सांसद बीडी राम शामिल हैं.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते शनिवार को कहा कि मालदा जिले में हुई हिंसा कोई धार्मिक दंगा नहीं था. यह स्थानीय निवासियों और बीएसएफ कर्मियों के बीच हुई झड़प का नतीजा था जिसे राजनीति फायदे के लिए कुछ लोग इस्तेमाल करने में लगे हैं. ममता बनर्जी ने दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि घटना के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने बनर्जी के दावे को पूरी तरह से खारिज किया और उनपर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद ही गलत सूचना फैला रहीं हैं. मालदा में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपार्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के 18 जनवरी को मालदा जिले का दौरा करने की संभावना है.

गौरतलब है कि एक दक्षिणपंथी नेता की कथित ईशनिंदात्मक टिप्पणी का विरोध कर रही एक भीड़ तीन जनवरी को मालदा जिले में हिंसा पर उतारु हो गयी थी और इस दौरान एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया था. थाने को फूंक दिया गया था. पुलिसकर्मियों से मारपीट की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version