पुरुलिया स्टेशन : महिला ने मौत को दी मात
पुरुलिया :पुरुलिया स्टेशन पर एक महिला ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में पटरी पर ही गिर गयी. दूसरी तरफ से माल गाड़ी आ रही थी. मालगाड़ी उस महिला के ऊपर से गुजर गयी इसके बाद भी महिला जिंदा पटरी से उठकर खड़ी हो गयी. पुरुलिया स्टेशन पर महिला अपने पिता की मौत की खबर सुनकर ट्रेन […]
पुरुलिया :पुरुलिया स्टेशन पर एक महिला ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में पटरी पर ही गिर गयी. दूसरी तरफ से माल गाड़ी आ रही थी. मालगाड़ी उस महिला के ऊपर से गुजर गयी इसके बाद भी महिला जिंदा पटरी से उठकर खड़ी हो गयी.
पुरुलिया स्टेशन पर महिला अपने पिता की मौत की खबर सुनकर ट्रेन से घर जाने के लिए पहुंची थी. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में महिला पटरी पर ही गिर गयी इतने में उस पटरी पर माल गाड़ी आ गयी. महिला पटरी से उठ नहीं पायी तो पटरी पर ही लेटी रही. माल गाड़ी के लगभग 34-40 डब्बे उसके ऊपर से गुजर गये.
माल गाड़ी के गुजर जाने के बाद लोग उसके पास पुहंचे तो लोगों का सहारा लेकर वह खड़ी हो गयी. लोग यह देखकर हैरान रह गये कि उसे कुछ नहीं हुआ कई लोगों ने कहा कि वह जीवन में पहली बार इस तरह का दृश्य देख रहे थे. महिला को किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी हां उसके नाक में थोड़ी चोट जरूर आयी है.