चाय श्रमिकों ने भूटान सार्क सड़क जाम की

जलपाईगुड़ी. चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को कठालगुड़ी चाय बागान के श्रमिकों ने डुवार्स के चामूर्ची-सामसी भूटान सार्क सड़क को जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई. चाय श्रमिकों का कहना था कि कठालगुड़ी चाय बागान के श्रमिक मूलभूत सुविधाओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:37 AM
जलपाईगुड़ी. चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को कठालगुड़ी चाय बागान के श्रमिकों ने डुवार्स के चामूर्ची-सामसी भूटान सार्क सड़क को जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई. चाय श्रमिकों का कहना था कि कठालगुड़ी चाय बागान के श्रमिक मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं.
पेयजल की भारी कमी है एवं सड़कों तथा स्वास्य सेवाओं की स्थिति भी बदहाल है. झारखंड मुक्ति मोरचा के नेतृत्व में चाय श्रमिकों ने सड़क जाम किया. एक चाय बागान श्रमिक बिनोता लाटा ने बताया कि बागान के चाय श्रमिकों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बाध्य होकर चाय श्रमिक नदी का पानी पी रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं.
इसके अलावा सरकारी बस सेवा नहीं होने की वजह से चाय श्रमिक के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता विधान सरकार ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. बाध्य होकर आज वह लोग सड़क जाम आंदोलन पर उतरे हैं. श्री सरकार ने आगे कहा कि इस इलाके में शराब की दुकानें भी काफी हो गयी हैं, जिसकी वजह से असामाजिक कार्य भी काफी बढ़ गये हैं.
उन्होंने कहा कि यदि इन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन ने कोई पहल नहीं की, तो वह लोग और भी बड़ा आंदोलन करेंगे. इस बीच, सड़क जाम की खबर मिलते ही एक बजे वानरहाट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के समाधान का आवश्वासन दिया. उसके बाद चाय श्रमिकों ने सड़क जाम आंदोलन को खत्म कर दिया. इस मामले में धूपगुड़ी के बीडीओ शुभंकर राय का कहना है कि चाय श्रमिकों के समस्याओं की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version