सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : केएल टमटा
कोलकाता : सेवा का कोई विकल्प नहीं, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. जिन इलाकों से गंगासागर जानेवाले तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वहां इस साल सर्दी ही नहीं पड़ी हो. इसको वैज्ञानिक ग्लाेबल वार्मिंग का प्रभाव कहते हैं. वे कहते हैं कि कारखानों से धुएं के […]
कोलकाता : सेवा का कोई विकल्प नहीं, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. जिन इलाकों से गंगासागर जानेवाले तीर्थयात्री आ रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कि वहां इस साल सर्दी ही नहीं पड़ी हो. इसको वैज्ञानिक ग्लाेबल वार्मिंग का प्रभाव कहते हैं. वे कहते हैं कि कारखानों से धुएं के निकलने से वातावरण दूषित हो रहा है, लेकिन हमारे शास्त्रों में कहा गया है जब लोग अधर्म के पथ पर चलने लगते हैं तो पृथ्वी का संतुलन बिगड़ता है, इसलिये अधिक से अधिक सतकर्म किये जाने की जरूरत है.
ये बातें कोलकता पुलिस के एडीजी केएल टमटा ने श्री महाशक्ति शिवसागर समिति द्वारा आरमेनियन घाट पर आयोजित किये गये गंगासागर मेला सेवा शिविर के उदघाटन के दौरान कहीं. वहीं बिहार के छपरा से आये बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानंद राय ने कहा मनुष्य की जिम्मेदारी समाज को साथ लेकर चलने की होती है.
अगर हम सक्षम हैं तो समाज के अपने ही लोगों को सहयोग पहुंचाने से कैसे अलग रह सकते हैं. गंगासागर मेला में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं से उन्होंने आह्वान किया कि अपने ग्राम क्षेत्र में विकास के लिएभी कुछ न कुछ जरूर करें. ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.
वहीं डाक्टर प्रेम शंकर त्रिपाठी ने कहा कि गंगासागर के लिए करीब एक सप्ताह तक चलनेवाले शिविर में सेवा कर रहे कार्यकता भी सचमूच वंदनीय हैं. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन आरपीएस कहलों (आइएएस) ने शिविर का उदघाटन करते हुए कहा कि यह शिविर अपनी साफ-सफाई और बेहतर सेवा के लिए तीर्थ यात्रियों में लोकप्रिय है.
महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि 31 साल से हर वर्ष यहां शिविर लगाया जा रहा है जो 16 जनवरी तक चलेगा. इस शिविर में तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा मेडिकल की सुविधा भी है. तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत तिवारी व संचालन महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर व शिविर संयोजक नवीन मिश्रा ने किया. इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट लोगों में कलकत्ता नगर निगम के अकाउंट्स कमेटी के चेयरमैन बापी घोष,पूर्व विधायक जीवन प्रकाश साहा, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र, उदयचांद घोष, शिव कुमार जायसवाल, अतुल डालमिया, रवि ओझा, सोमनाथ यादव, डीएन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रकाश झा, शिवकुमार माली, रामप्रताप दूबे, अश्विनी साहा, रविशंकर सिंह, उत्तम क्षेत्री, ध्रुव क्षेत्री, राणा डे, ललन प्रसाद सोनकर, कार्तिक प्रसाद सोनकर, विजय श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, विकास जायसवाल, छविलाल, कुमार सुमन सोनकर, श्याम कुमार सोनकर, सूरज सोनकर, अमित सोनकर, चंदन विश्वास, राधेय ठाकुर, कवि गिरधर राय आदि प्रमुख थे.
उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, हरिशचंद्र झा, शांति देवी सोनकर, शिव कुमार गांधी, श्रवण कुमार दामिनी और श्यामल कर, अभय सिंह, मनोज गुप्ता, सागर माली , सोहन चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिविर संचालन में विशेष भूमिका निभायी.