आज जमेगी गजल की महफिल

कोलकाता : गजल सम्राट गुलाम अली महानगर पहुंचे गये हैं. सोमवार शाम वह दिल्ली से महानगर पहुंचे. नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गजल सम्राट का भव्य स्वागत किया गया. गुलाम अली की एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ मौजूद थी. तृणमूल सांसद एवं गुलाम अली के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुलतान अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:30 AM
कोलकाता : गजल सम्राट गुलाम अली महानगर पहुंचे गये हैं. सोमवार शाम वह दिल्ली से महानगर पहुंचे. नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गजल सम्राट का भव्य स्वागत किया गया.
गुलाम अली की एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ मौजूद थी. तृणमूल सांसद एवं गुलाम अली के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुलतान अहमद व राज्यसभा सांसद नदीमुल हक ने गुलाम अली का स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधे उन्हें एक होटल में ले जाया गया. वे मंगलवार को महानगर में गजल की महफिल सजायेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर वह शहर में कार्यक्रम पेश करने के लिए राजी हुए हैं. मंगलवार शाम पांच बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version