Advertisement
थाना प्रभारी ने खोला फरजी आइपीएस अधिकारी का राज
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने के प्रभारी ने एक नकली आइपीएस अधिकारी को हिरासत में लिया है. उसने नकली अधिकारी बन कर कोई आपराधिक व अन्य कोई कार्य किया है या नहीं, इसकी तफ्तीश जारी है. जानकारी के मुताबिक, खुद को आइपीएस अधिकारी बतानेवाले युवक का नाम अनूप कुमार हुगली जिले के […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने के प्रभारी ने एक नकली आइपीएस अधिकारी को हिरासत में लिया है. उसने नकली अधिकारी बन कर कोई आपराधिक व अन्य कोई कार्य किया है या नहीं, इसकी तफ्तीश जारी है. जानकारी के मुताबिक, खुद को आइपीएस अधिकारी बतानेवाले युवक का नाम अनूप कुमार हुगली जिले के खानाकुल का रहनेवाला है. हाल ही में कुछ दिन पहले उसने कैनिंग गर्ल्स स्कूल पाड़ा के पास शिशिर कांति दास का मकान भाड़े पर लिया था, जिसमें उसने अपना परिचय एक आइएएस अधिकारी के रूप में दिया था.
एक उच्च पदस्थ अधिकारी को अपने मकान में भाड़ा देने पर गर्वित श्री दास ने स्थानीय लोगों से इसकी चर्चा की. धीरे-धीरे इस बात की जानकारी कैनिंग थाने के प्रभारी सतीनाथ भटराज को भी हुई. एक दिन चाय के बहाने उन्होंने अनूप कुमार को थाने बुलाया. जहां बातचीत के क्रम में उन्हें शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय एसडीपीओ सौम्य दास को उसके बारे में बताया. श्री दास ने थाना प्रभारी को अनूप कुमार से उसके बैच और यूपीएससी पास करने का परीक्षा वर्ष तथा क्रमांक आदि पूछने को कहा.
इन प्रश्नों से नकली अधिकारी घबरा कर थाने से जाने का प्रयास करने लगा. परंतु थाना प्रभारी ने तत्काल ही उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी को 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement