19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री सेवक म‍ंडल का वार्षिकोत्सव संपन्न

हावड़ा : लोहा मार्केट बजरंगबली के श्याम भक्तों की संस्था श्री सेवक मंडल (बजरंगबली, हावड़ा) का 23वां वार्षिकोत्सव खाटू वाले श्री श्याम प्रभु के 31 घंटा व्यापी अखण्ड ज्योत व भजन कीर्तन के साथ स्थानीय बजरंगली गवर्नमेन्ट क्वाॅर्टर में देर रात सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर सजायी गयी श्री श्याम प्रभु की मनोहारी झांकी के […]

हावड़ा : लोहा मार्केट बजरंगबली के श्याम भक्तों की संस्था श्री सेवक मंडल (बजरंगबली, हावड़ा) का 23वां वार्षिकोत्सव खाटू वाले श्री श्याम प्रभु के 31 घंटा व्यापी अखण्ड ज्योत व भजन कीर्तन के साथ स्थानीय बजरंगली गवर्नमेन्ट क्वाॅर्टर में देर रात सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर सजायी गयी श्री श्याम प्रभु की मनोहारी झांकी के समक्ष शनिवार की शाम 5 बजे महोत्सव का शुभारम्भ भजनों की अमृत वर्षा के साथ हुआ. पूरी रात श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ प्रधान वाचक श्री बालकिशन शर्मा एवं ग्रुप के साथ सैकड़ों भक्तों ने किया, जबकि रविवार की सुबह सामूहिक सुंदरकांड पाठ का वाचन सुंदरकांड समिति, हिंदमोटर द्वारा किया गया. गणेश ठाकुर (पुजारी, भूतनाथ मंदिर), आजाद जैन, नवल किशोर रुंगटा, सुरेंद्र छपारिया (महावीर मेटल), विश्वनाथ अग्रवाल (स्ट्रील क्रेकर), नारायण सराफ (सराफ टी), ओम प्रकाश भरतिया (गंगेज ग्रुप), देवेंद्र जाजोदिया (बालाजी ग्रुप), चंडी प्रसाद बंसल, सत्यनारायण बंसल (सत्तु), मुरारी लाल धानुका (लाल बाबा),
प्रदीप संदीप गुप्ता, सन्तोष टिकमानी, पवन परशुरामपुरिया, राम निवास गिरि, शिवजी सिंह, संजय गुप्ता (ओम गणपति), सुरेन्द्र अग्रवाल (फ्युचर ग्रुप), सुभाष खेरिया, अशोक लाखोटिया आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर पप्पू शर्मा (खाटू), सोना जाधव (इन्दौर), रविश पंडित (मुम्बई), मनीष गर्ग (जयपुर), पुरन पागल (वृंदावन), सिकंदर सागर (ऐलनाबाद), कैलाश नौलखा (काठमाण्डू), श्याम अग्रवाल, संजय-नवीन, रवि बेरीवाल, रामावतार अग्रवाल, बालकिशन शर्मा, दलजीत-गुरप्रीत सिंह, कृष्ण प्रिया मानसी एवं श्री हनुमान भक्त मण्डल (लिलुआ), माँ विंध्यवासिनी भक्त मण्डल(हावड़ा), श्री श्याम गुणगान मण्डल, श्री श्याम कला भवन व अन्य भजन गायकों ने भजनों की अमृत वर्षा प्रवाहित की.
संगीत संचालन जुबैर एण्ड ग्रुप (जयपुर) ने किया. जल व्यवस्था हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट व बजरंगबली सेवा संघ, चाय व्यवस्था पवन गर्ग (कालू) व अल्पाहार व्यवस्था श्याम भरोसे बासा की ओर से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें