अब्दुल रज्जाक मोल्ला ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कोलकाता : न्याय विचार पार्टी के नेता व विधायक अब्दुल रज्जाक मोल्ला ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की. राज्य सचिवालय नवान्न में हुई मुलाकात के बाद विधानसभा चुनाव में न्याय विचार पार्टी की तृणमूल के साथ गंठबंधन के कयास लगाये जाने लगे. मंत्री अरूप विश्वास के साथ श्री मोल्ला नवान्न पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:33 AM
कोलकाता : न्याय विचार पार्टी के नेता व विधायक अब्दुल रज्जाक मोल्ला ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की. राज्य सचिवालय नवान्न में हुई मुलाकात के बाद विधानसभा चुनाव में न्याय विचार पार्टी की तृणमूल के साथ गंठबंधन के कयास लगाये जाने लगे. मंत्री अरूप विश्वास के साथ श्री मोल्ला नवान्न पहुंचे थे. मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मोल्ला ने कहा कि उनके कैनिंग के इलाके में कई सड़कों की मरम्मत की जरूरत है.
मुख्यमंत्री से उन्होंने यही आग्रह किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही इन सड़कों की मरम्मत करायी जाये. यह पूछे जाने पर कि उन दोनों में और क्या बातचीत हुई, श्री मोल्ला का कहना था कि दो राजनीतिज्ञ जब मिलते हैं तो ‘महाभारत’ की बात नहीं होती. तृणमूल के साथ गंठजोड़ के सवाल को उन्होंने टाल दिया.
वैशाली डालमिया व लक्ष्मीरतन शुक्ला भी िमले
सीएबी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सोमवार को मुलाकात की. राज्य सचिवालय नवान्न में यह मुलाकात हुई.
मुख्यमंत्री से सोमवार को मिलनेवालों में हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लक्ष्मी रतन शुक्ला भी थे. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल के टिकट पर वैशाली डालमिया चुनाव लड़ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version