भाजपा शिष्टमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात, मालदा हिंसा की जांच की मांग
नयी दिल्ली. मालदा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि इसके तार जाली करेंसी, नशीले पदार्थों के व्यापार एवं घुसपैठ से जुड़े हैं. […]
भाजपा महासचिव एवं बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल ने सिंह से मुलाकात की. गृहमंत्री ने उन्हें जरूरी कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया. इस दल ने तृणमूल सरकार पर ‘अराजकता एवं आतंकवाद’ में शामिल आपराधिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों की इसमें संलिप्तता है. यह केवल राज्य का नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. जो लोग गैर कानूनी गतिविधियां करते हैं वे इसका नेतृत्व कर रहे थे.’
उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ द्वारा ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे लगाये जा रहे थे जिसने एक विशेष समुदाय के प्रतिष्ठानों को निशाना भी बनाया. इस शिष्टमंडल में पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव एवं सिद्धार्थनाथ सिंह भी शामिल थे. गृहमंत्री से मुलाकात से एक दिन पहले पार्टी के ‘तथ्यान्वेषण’ दल को राज्य प्रशासन ने मालदा के तहत आने वाले हिंसा से प्रभावित कालियाचक में जाने की अनुमति नहीं दी थी.