आरोपियों के पास से चार रेलवे टिकट, 28 ई-टिकट और दो मोबाइल, तीन हजार रुपये और बड़ी संख्या में रेलवे आरक्षण फार्म के साथ रजिस्टर बरामद किये गये, जिसमें कई लोगों के फोन नंबर और नाम लिखे हुए हैं.
आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, सियालदह आरपीएफ सीआइबी की टीम ने गुरुवार सुबह कोलकाता स्टेशन से पंकज को गिरफ्तार किया. पंकज को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह स्टेशन के आरक्षण काउंटर से अवैध रूप से टिकट खरीद रहा था. पंकज की निशानदेही पर बीडेन स्ट्रीट स्थित लक्ष्मी ट्रैवल एजेंसी में छापेमारी करके उक्त ट्रैवल एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया गया. पंकज ने आरपीएफ को बताया कि वह लक्ष्मी ट्रैवल एजेंसी के लिए रेलवे के विभिन्न काउंटरों से अवैध रूप से टिकट खरीदता था. सीआइबी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोलकाता टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को सियालदह रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा.