भारत का पहला जैविक राज्य बना सिक्किम
कोलकाता. तकरीबन 75000 हेक्टेयर कृषि भूमि में टिकाउ कृषि कर सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है. सिक्किम जैविक मिशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनबालागन ने बताया कि दिसंबर के आखिर में हमने पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को गंगटोक में होने वाले […]
कोलकाता. तकरीबन 75000 हेक्टेयर कृषि भूमि में टिकाउ कृषि कर सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है. सिक्किम जैविक मिशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनबालागन ने बताया कि दिसंबर के आखिर में हमने पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को गंगटोक में होने वाले टिकाउ कृषि सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. डॉ. आनबालागन ने बताया कि जैविक उत्पाद के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम में निर्धारित दिशा-निर्देर्शों के अनुरूप प्रक्रियाओं एवं सिद्धांतों को लागू कर करीब 75000 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्रमिक रूप से प्रमाणिक जैविक भूमि में तब्दील किया गया.
बारह साल पहले पवन चामलिंग के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में घोषणा कर सिक्किम को जैविक कृषि राज्य बनाने का फैसला किया था. इसके बाद कृषि योग्य भूमि के लिए रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल और उनकी बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया. इससे किसानों के पास जैविक अपनाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था.