उत्तर बंगाल से लापता हुए व्यक्ति का मामला, कलकत्ता हाइकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

कोलकाता. उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज से लापता एक व्यक्ति के संबंध सिलीगुड़ी पुलिस कमीशनरेट से कलकत्ता हाइकोर्ट ने रिपोर्ट तलब किया. दो सप्ताह के अंदर यह रिपोर्ट जमा देना होगा. न्यायाधीश असीम कुमार राय और न्यायाधीश एमएम बनर्जी की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कालू मांझी नामक एक व्यक्ति सिलीगुड़ी में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:27 AM
कोलकाता. उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज से लापता एक व्यक्ति के संबंध सिलीगुड़ी पुलिस कमीशनरेट से कलकत्ता हाइकोर्ट ने रिपोर्ट तलब किया. दो सप्ताह के अंदर यह रिपोर्ट जमा देना होगा. न्यायाधीश असीम कुमार राय और न्यायाधीश एमएम बनर्जी की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कालू मांझी नामक एक व्यक्ति सिलीगुड़ी में एक सड़क पर गिरा हुआ था.

दो व्यक्ति 11 अप्रैल, 2015 को कालू मांझी को उठा कर पहले सिलीगुड़ी महकमा अस्पताल और बाद में उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज में भरती कराया, लेकिन अगले दिन उन्हें जानकारी मिली कि वह व्यक्ति अस्पताल से लापता हो गया है. कई दिनों तक अस्पताल प्रबंधन ने इस बावत कोई जानकारी नहीं दी.

पुलिस से भी इसकी जानकारी नहीं मिलने पर सिलीगुड़ी लीगल फोरम ने हाई कोर्ट में मामला दायर किया. शुक्रवार को पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गयी. खंडपीठ इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थी.

खंडपीठ का मानना था कि इसमें और भी जांच की जरूरत है और सिलीगुड़ी पुलिस कमीशनरेट को दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version