9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा सील करने का निर्देश

कोलकाता: बांग्लादेश में आम चुनाव व वहां के नेता कादिर मोल्ला को फांसी देने की घोषणा के बाद भारत व बांग्लादेश के सीमांत इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. बांग्लादेश से काफी लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी ही रिपोर्ट केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपी है. बांग्लादेश में […]

कोलकाता: बांग्लादेश में आम चुनाव व वहां के नेता कादिर मोल्ला को फांसी देने की घोषणा के बाद भारत व बांग्लादेश के सीमांत इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. बांग्लादेश से काफी लोग यहां प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी ही रिपोर्ट केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपी है.

बांग्लादेश में कई दिनों से दलीय हिंसा चल रही है. ऐसे में वहां से लोग असम, त्रिपुरा व मेघालय के रास्ते यहां प्रवेश कर रहे हैं और अब वह बंगाल को भी प्रवेश द्वार के रूप में प्रयोग करने की फिराक में है.

इसकी सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र व गृह सचिव बासुदेव बनर्जी को फोन कर पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के सीमांत क्षेत्रों को सील करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमांत क्षेत्रों में स्थित जिले उत्तर 24 परगना, नदिया, मालदा, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर को सील करने के साथ ही यहां के जिला प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव को दिल्ली बुला लिया और उन अधिकारियों ने भी गृह मंत्रलय के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, बांग्लादेश में फैले हिंसा के माहौल पर विदेश मंत्रलय ने भी नजर रखी है.

जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले तीन महीने से बांग्लादेश में हिंसा का माहौल है. इससे भारत व बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक संबंध भी पूरी तरह टूट चुका है, इसलिए वहां के लोग अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश सीमा को सील कर दिया गया है और राज्य सरकार इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें