बुद्धदेव ने कांग्रेस को चुनाव गंठबंधन के लिए भेजा संदेश

सिंगूर : पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को वस्तुत: प्रारंभ करते हुए माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य नेशनिवार को कांग्रेस एवं अन्य वामदलों को संदेश भेजकर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए वाम मोर्चे के साथ हाथ मिलाने को कहा. तृणमूल ने पूर्व मुख्यमंत्री का फौरन माखौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:11 PM

सिंगूर : पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को वस्तुत: प्रारंभ करते हुए माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य नेशनिवार को कांग्रेस एवं अन्य वामदलों को संदेश भेजकर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए वाम मोर्चे के साथ हाथ मिलाने को कहा.

तृणमूल ने पूर्व मुख्यमंत्री का फौरन माखौल उड़ाते हुए कहा कि यह उन्हीं की सरकार थी, जिसने राज्य का औद्योगिक वातावरण चौपट कर दिया. आठ वर्ष बाद सिंगूर पहुंचे भट्टाचार्य ने कहा, यदि नैनो यहां फैक्टरी लगती तो सिंगूर में स्थिति बदल जाती. किन्तु केवल अंधकार पसरा हुआ है. सिंगूर से टाटा समूह अपनी नैनो कार परियोजना को हटाकर गुजरात ले गया.

उन्होंने सिंगूर से सबलोनी के बीच एक सप्ताह तक चलने वाले जुलूस का उद्धाटन करते हुए यह बात कही. सालबोनी में जेएसडब्ल्यू समूह ने 35 हजार करोड़ रुपये का वादा किया है. बुद्धदेव ने इस अवसर पर राज्य के औद्योगिकीकरण पर बल दिया. तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कोई नयी फैक्टरी नहीं लग पाने का आरोप लगाते हुए माकपा नेता ने कहा, हम स्थिति बदल देंगे. हम यह कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस इस सिलसिले में अपना रुख स्पष्ट करे.

उन्हाेंनेकहा कि हम चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस को बाहर करने के लिए कांग्रेस एवं अन्य वाम दल हमारे साथ हाथ मिलाये. भट्टाचार्य का यह आह्वान माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा एवं पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम द्वारा दिये गये इसी प्रकार के बयानों की पृष्ठभूमि में आया है.

Next Article

Exit mobile version