कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस परेड का हुआ पूर्वाभ्यास
कोलकाता : शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले से ज्यादा मुस्तैद दिखी. माना जा रहा है कि ऐसा विगत बुधवार की घटी घटना को ध्यान में रखते हुए किया गया. जहां तेज गति से ऑडी कार के धक्के से वायु […]
कोलकाता : शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले से ज्यादा मुस्तैद दिखी. माना जा रहा है कि ऐसा विगत बुधवार की घटी घटना को ध्यान में रखते हुए किया गया. जहां तेज गति से ऑडी कार के धक्के से वायु सेना के जवान की मौत हो गयी थी.
सूत्रों के अनुसार शनिवार को परेड पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस के संयुक्त आयुक्त पद के एक अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गयी. साथ ही परेड स्थल से जोड़ने वाले हर मार्गों पर पुलिस कर्मियों को तैनात रखा गया था. सुरक्षा के लिए 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती थी.