सेंट जेवियर्स कालेज के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए शिक्षा मंत्री, कहा इगनाइट द माइंड
कोलकाता : राज्य सरकार ने बीते चार वर्षों में 50 नये विश्वविद्यालय खोले हैं. इसके साथ ही शिक्षा के माहौल को उत्कृष्ट बनाने के लिए 33 हजार सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति भी की है और सेल्फ फाइनेंस जेनरेटिंग डिग्री कालेजों को मान्यता देने के लिए विशेष प्रावधान किये जा रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में […]
कोलकाता : राज्य सरकार ने बीते चार वर्षों में 50 नये विश्वविद्यालय खोले हैं. इसके साथ ही शिक्षा के माहौल को उत्कृष्ट बनाने के लिए 33 हजार सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति भी की है और सेल्फ फाइनेंस जेनरेटिंग डिग्री कालेजों को मान्यता देने के लिए विशेष प्रावधान किये जा रहे हैं.
उन्होंने अपने भाषण में मिसाइल मैन एपीजे कलाम के इगनाइट द माइंड को उद्धृत करते हुए छात्रों से राज्य के विकास में अपने दायित्व को निभाने की अपील की. शनिवार को पार्क स्ट्रीट के मदर टेरेसा सरणी स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बतौर विशेष अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने ये बातें कहीं.
उन्होंने सेंट जेवियर्स के गौरवमयी इतिहास की चर्चा करते हुए इस संस्थान को बंगाल का गौरव बताया. इस अवसर पर उनके साथ कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुगत मारजीत भी उपस्थित थे. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष फादर जयराज वेलुस्वामी, कालेज के प्राचार्य जे फादर फिलिक्स राज ने स्वागत भाषण दिया. पूर्व स्टूडेंट यूनियन के महासचिव फिरदाैसुल हसन ने शिक्षा मंत्री को सम्मानित किया.