11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकसाथ आयें कांग्रेस व वामो

चुनाव प्रचार. सिंगूर में हुआ सालबनी सप्ताह का उदघाटन, बुद्धदेव का आह्वान इससे पहले माकपा के सूर्यकांत िमश्रा व मोहम्मद सलीम भी कर चुके हैं कांग्रेस के साथ गंठबंधन का आह्वान हुगली : विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के […]

चुनाव प्रचार. सिंगूर में हुआ सालबनी सप्ताह का उदघाटन, बुद्धदेव का आह्वान
इससे पहले माकपा के सूर्यकांत िमश्रा व मोहम्मद सलीम भी कर चुके हैं कांग्रेस के साथ गंठबंधन का आह्वान
हुगली : विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस और सभी वाम दलों को एकसाथ आने का आह्वान किया. उन्होंने संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव में औद्योगिकीकरण एक बड़ा मुद्दा होगा.
आठ साल बाद िसंगूर पहुंचे बुद्धदेव
आठ साल बाद पहली बार सिंगूर के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नैनो फैक्टरी यहां लगी होती, तो सिंगूर की स्थिति बदल गयी होती, लेकिन यहां अंधेरा छाया हुआ है.
टाटा ग्रुप को अपनी नैनो कार परियोजना गुजरात स्थानांतरित करनी पड़ी थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सिंगूर से सालबनी की सप्ताह के जुलूस का उदघाटन किया. सालबनी में जेएसडब्ल्यू ने 35,000 करोड़ रुपये के इस्पात संयंत्र की स्थापना का वादा किया है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में कोई भी नयी फैक्टरी नहीं लगने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम स्थिति बदल देंगे. हम इसे कर सकते हैं.
हम चाहते हैं कि कांग्रेस इस संबंध में अपना रुख साफ करे. हम चाहते हैं कि तृणमूल सरकार को बाहर करने में कांग्रेस व वामदल साथ हाथ मिलायें. कृषि व उद्योग दोनों की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन कृषि अकेले पर्याप्त नहीं है. उद्योग की भी जरूरत है क्योंकि हजारों शिक्षित युवक रोजगार चाहते हैं.
तृणमूल सरकार का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि यहां मां-माटी-मानुष ड्रामा और नहीं चलने देंगे. हम बंगाल को बचायेंगे. कांग्रेस से उनका आह्वान ऐसे समय में आया है, जब माकपा पोलित ब्यूराे के सदस्य सूर्यकांत मिश्रा और मोहम्मद सलीम भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सालबनी इस्पात परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि वह अब तक स्थापित हो गया होता, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राज्य नरक में तब्दील हो गया है और काफी पीछे छूट गया है.
जल्दबाजी में नहीं होगा गंठबंधन का फैसला : जोशी
कोलकाता. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी सीपी जोशी का कहना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जायेगा.
इस मुद्दे पर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताआेें व नेताआें की राय लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. श्री जोशी ने कहा कि इस तरह के फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जा सकते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताआें आैर नेताआें के एक बड़े वर्ग की राय ली जा रही है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैं गंठबंधन के मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताआें व नेताआें की राय से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आधिकारिक रूप से अवगत कराउंगा.
माकपा नेताआें द्वारा गंठबंधन के मुद्दे पर लगातार दिये जा रहे संदेश के बारे में पूछे जाने पर श्री जोशी ने कहा कि हम लोग उनके विचारों का सम्मान करते हैं. पर हमें गंठबंधन के मुद्दे पर राज्य नेताआें की राय लेनी होगी. गौरतलब है कि शनिवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने गंठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस को अपने फैसले से फौरन अवगत कराने का आह्वान किया है.
तृणमूल व भाजपा को हराने के लिए प्रदेश कांग्रेस महासचिव आेम प्रकाश मिश्रा समेत प्रदेश कांग्रेस के कई नेता खुलेआम माकपा के साथ गंठबंधन की वकालत कर रहे हैं. श्री मिश्रा तो इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र तक लिख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें