मां और जुड़वां बेटे मृत मिले

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में पॉश रिहायशी इलाका माने जाने वाले पाम एवेन्यू की एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट से संदिग्ध हालात में शनिवार को मां और उनके दो जुड़वा बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बेडरूम में लहूलुहान हालत में शव पड़े थे, जबकि उसी कमरे में महिला का पति जख्मी हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 3:13 AM
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में पॉश रिहायशी इलाका माने जाने वाले पाम एवेन्यू की एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट से संदिग्ध हालात में शनिवार को मां और उनके दो जुड़वा बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
बेडरूम में लहूलुहान हालत में शव पड़े थे, जबकि उसी कमरे में महिला का पति जख्मी हालत में मिला. घटना की जानकारी सुबह आठ बजे मिली. सूचना मिलते ही करया थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर खोजी कुत्तों को भी लाया गया. मृतकों की शिनाख्त जेसिका फोनसेका (43), उनके दो जुड़वा बेटों डारेन (टेरेन) (16) और जोसुआ (16) के रूप में हुई है.
मृतका के पति का नाम नील फोनसेका है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि नील को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घटनास्थल पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर के काफी करीब है. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक िववाद को घटना की कारण बताया गया है.
परिजनों को घटना की भनक तक नहीं लगी : प्राथमिक जांच के आधार पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि जेसिका और उनके दोनों बेटों के गले और सिर पर जख्मों के निशान मिले हैं. नील के हाथों और गले पर जख्म हैं. अस्पताल ले जाने के पहले गंभीर रूप से घायल नील ने किसी तरह लिखित रूप से पुलिस को बयान दर्ज करवाया है.
फ्लैट के जिस कमरे में शव मिले हैं, ठीक उसके बगल वाले कमरे में नील की मां और बेटी मौजूद थी, जबकि एक अन्य कमरे में नील की साली यानी मृतका की बहन मौजूद थी. पुलिस ने नील की मां, बेटी और साली से पूछताछ की है. कथित तौर पर तीनों ने घटना की भनक तक नहीं लगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि घटना का पता उन्हें सुबह चला. डारेन और जोसुआ नौवीं कक्षा में पढ़ते थे. परिवार का मुखिया नील फोनसेका इंटीरियर डिजाइनिंग के कार्य से जुड़ा है.
महिला के पति ने क्या कहा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार के मुखिया नील ने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार की देर रात पूरा परिवार किसी पार्टी से घर लौटा था. कथित तौर पर पार्टी से लौटने के बाद नील का किसी महिला से प्रेम संबंध होने के मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच बहस चल रही थी. बात तब बिगड़ गयी जब बहस झगड़े में तब्दील हो गयी. बयान के अनुसार, शनिवार को तड़के 4.30 बजे के करीब जेसिका ने धारदार हथियार से दोनों बेटों के गले पर वार कर दिया.
गुस्से में आकर नील ने पास में रखा डमबैल उठाकर जेसिका के सिर पर प्रहार कर दिया. घटना से आहत होकर उसने (नील) खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, नील के बयान में कुछ विरोधाभास मिल रहा है. जेसिका के सिर पर यदि डमबैल से प्रहार किया गया तो उसके गले पर जख्म कैसे आये?इसके अलावा जेसिका के एक बेटे के सिर पर भी किसी वजनदार वस्तु के प्रहार से होने वाले जख्म मिलने की बात सामने आयी है.
फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. नील के बयान की जांच भी शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना चाकू (किचन नाइफ) और करीब 25 पाउंड वजन का डमबैल बरामद किया है. प्राथमिक रूप से घटना की वजह पारिवारिक विवाद बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version