हावड़ा रेल मंडल में 10 दिनों में दो बार मिली नोटों की खेप

कोलकाता. हावड़ा रेलवे मंडल के दो बड़े स्टेशनों से 10 दिनों के अंदर दो बार नोटों की खेप जब्त की गयी. आठ जनवरी को हावड़ा स्टेशन पर खड़ी मालदा-हावड़ा इंटरसिटी से एक व्यक्ति को नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. 16 जनवरी को बर्दवान स्टेशन से एक व्यक्ति को 42 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:33 AM
कोलकाता. हावड़ा रेलवे मंडल के दो बड़े स्टेशनों से 10 दिनों के अंदर दो बार नोटों की खेप जब्त की गयी. आठ जनवरी को हावड़ा स्टेशन पर खड़ी मालदा-हावड़ा इंटरसिटी से एक व्यक्ति को नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. 16 जनवरी को बर्दवान स्टेशन से एक व्यक्ति को 42 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया. बर्दवान स्टेशन से बरामद नोट असली थे, जबकि आठ जनवरी को हावड़ा स्टेशन से बरामद 5.80 लाख रुपये नकली थे.

एनआइए द्वारा आठ जनवरी को हावड़ा स्टेशन पर खड़ी मालदा इंटर सिटी एक्सप्रेस से नकली नोटों के साथ प्रसेनजीत सिन्हा को गिरफ्तार किये जाने के बाद इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा था. प्रसेनजीत ने स्वीकार किया था कि वह नकली नोटों को चेन्नई ले जाने की फिराक में था. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नकली नोट बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से लाये जाते हैं. राजकीय रेल पुलिस ने शनिवार देर रात बर्दवान स्टेशन से एक युवक को 42 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

युवक डाउन दानापुर एक्सप्रेस से बर्दवान स्टेशन पर उतर कर प्लेटफार्म नंबर पांच पर बैठा था. सूत्रों के अनुसार, युवक पटना स्टेशन से डाउन दानापुर एक्सप्रेस में हावड़ा आने के लिए सवार हुआ था, लेकिन ट्रेन में आरपीएफकर्मियों को देख कर वह बर्दवान स्टेशन पर ही उतर गया. यहां से वह किसी लोकल ट्रेन में सवार होकर हावड़ा जाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया. उसके बैग से लगभग 42 लाख रुपये बरामद हुए. पूछताछ में उसने अपना नाम गौरांग कोनार बताया. वह पटना का रहनेवाला है. उसने बताया कि वह इन रुपयों को बर्दवान में रहनेवाले एक चावल व्यसायी को देने के लिए ला रहा था. गौरांग की बातों पर संदेह होने पर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version