सड़क हादसे में एक छऊ नृतक की मौत
पुरुलिया : पुरुलिया के कशीडीह गांव में एक वाहन के पलट जाने से इसमें सवार एक छऊ नर्तक की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने कहा कि ‘कैइपाड़ा छऊ नर्तक पार्टी’ के नर्तक एक सांध्य प्रदर्शन के लिए पड़ोस के बांकुड़ा जिले के खत्र गांव जा […]
पुरुलिया : पुरुलिया के कशीडीह गांव में एक वाहन के पलट जाने से इसमें सवार एक छऊ नर्तक की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने कहा कि ‘कैइपाड़ा छऊ नर्तक पार्टी’ के नर्तक एक सांध्य प्रदर्शन के लिए पड़ोस के बांकुड़ा जिले के खत्र गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.
पुलिस अधीक्षक के बताया कि यहां से 60 किलोमीटर दूर हुए हादसे में 67 वर्षीय छऊ नृतक नागेंद्र नाथ महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल हुए 26 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में छह की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में स्थानांतरित किया गया है.