इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से फसल की रक्षा
कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फसलों को नष्ट होने से बचाने व उसकी निगरानी के लिए राज्य सरकार ने अब इलेक्ट्रॉनिक पद्धति को लांच करने की योजना बनायी है. राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में ई-पेस्ट सर्विलांस सेंटर बनाये जायेंगे, जिससे फसलों पर नजर रखी जायेगी और अगर कहीं फसल नष्ट हो […]
कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फसलों को नष्ट होने से बचाने व उसकी निगरानी के लिए राज्य सरकार ने अब इलेक्ट्रॉनिक पद्धति को लांच करने की योजना बनायी है. राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में ई-पेस्ट सर्विलांस सेंटर बनाये जायेंगे, जिससे फसलों पर नजर रखी जायेगी और अगर कहीं फसल नष्ट हो रही है, तो उसे नष्ट होने से बचाया जायेगा.
यह जानकारी गुरुवार को राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने दी. उन्होंने बताया कि बांकुड़ा व वीरभूम जिले में इस पद्धति से फसलों की निगरानी शुरू कर दी गयी है, बहुत जल्द राज्य के सभी जिलों में इस केंद्र की स्थापना की जायेगी.
किसानों को मिलेगी मौसम की जानकारी
किसानों को मौसम के बारे में लगातार जानकारी देने के लिए भी राज्य सरकार ने नये ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने का फैसला किया है. राज्य के सभी जिलों में कुल 150 स्टेशन बनाये जायेंगे, जहां से किसानों को आगामी 48 घंटे के मौसम के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी जिस प्रकार से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, ऐसे में किसानों को भी इसे भांपने में समस्या हो रही है, इसलिए राज्य सरकार ने मौसम स्टेशन बना कर किसानों को सचेत करने की योजना बनायी है.