गडकरी ने मालदा हिंसा के लिए तृणमूल को आड़े हाथों लिया, सरकार अपराधियों को दे रही पनाह

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मालदा हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने और अपराधियों को पनाह देने का भी आरोप लगाया. दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर में आयोजित भाजपा की सभा में उन्होंने विधानसभा चुनाव में राज्य से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 1:33 AM
कोलकाता. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मालदा हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने और अपराधियों को पनाह देने का भी आरोप लगाया. दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर में आयोजित भाजपा की सभा में उन्होंने विधानसभा चुनाव में राज्य से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने और राज्य के सामग्रिक विकास के लिए भाजपा सरकार के गठन का आह्वान किया.
श्री गडकरी ने ममता बनर्जी के उद्देश्य पर सवाल पूछे कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, तो गरीब नागरिकों की हिफाजत की बात कही थी, लेकिन आज गरीब नागरिकों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उद्देश्य पर उनका कहना था कि वह अपराधियों को बचा रही हैं. उन लोगों को बचा रही हैं, जो लूटपाट करने, पुलिस थाने को जलाने और हिंसा में शामिल हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि पुलिस थाने को जलानेवालों के खिलाफ अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया. कौन हैं अपराधी. कौन हैं घुसपैठिये. उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि आनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.
श्री गडकरी ने कहा कि यदि भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो भाजपा की सरकार दोषियों व घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करेगी. श्री गडकरी ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चिंता करने की बात नहीं है, नरेंद्र मोदी की सरकार आपके साथ है और हम ऐसी सरकार नहीं हैं, जो अपराधियों के आगे झुक जायेंगे. हम वह पार्टी हैं, जो अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तीन जनवरी की मालदा हिंसा के दोषियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए केंद्र से आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version