आज टैक्सी चालकों की समस्याएं सुनेंगे यूनियन नेता
कोलकाता: एटक समर्थिक कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने घोषणा की है कि गुरुवार को यूनियन व एटक कार्यालय में शाम चार बजे से सात बजे तक टैक्सी चालकों की समस्याएं सुनी जायेगी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उन समस्याओं को लिपिबद्ध […]
कोलकाता: एटक समर्थिक कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने घोषणा की है कि गुरुवार को यूनियन व एटक कार्यालय में शाम चार बजे से सात बजे तक टैक्सी चालकों की समस्याएं सुनी जायेगी.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उन समस्याओं को लिपिबद्ध कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को ज्ञापन दिया जायेगा तथा समस्याओं के हल करने को लेकर हस्तक्षेप की मांग की जायेगी. इसके साथ ही सात फरवरी को एटक कार्यालय में होनेवाले टैक्सी यूनियन के महासम्मेलन में इन मुद्दों को उठाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हावड़ा में टैक्सी चालकों पर सिविल पुलिस की ज्यादती बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर हावड़ा पुलिस को 31 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि इस बीच कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोग 16 फरवरी से हावड़ा के टैक्सी बॉयकॉट करेंगे. वहीं, सात फरवरी को महासम्मेलन के दौरान टैक्सी हड़ताल की घोषणा हो सकती है, क्योंकि हावड़ा में पुलिस की ज्यादती के खिलाफ उन लोगों की आर-पार की लड़ाई होगी.