23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक

कोलकाता: राज्य के खस्ता हाल में चल रहे परिवहन निगम की हालत को सुधारने के लिए अब केंद्र सरकार ने भी मदद करने का फैसला किया है. राज्य के परिवहन निगम के बसों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने यहां जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनिवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत तृणमूल सरकार को […]

कोलकाता: राज्य के खस्ता हाल में चल रहे परिवहन निगम की हालत को सुधारने के लिए अब केंद्र सरकार ने भी मदद करने का फैसला किया है. राज्य के परिवहन निगम के बसों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने यहां जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनिवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत तृणमूल सरकार को और 829 नयी बस देने की मंजूरी दी है.

इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने जेएनएनयूआरएम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने राज्य सरकार को 829 नयी बसें देने की मंजूरी दे दी है.

अब नये बसों को उतारने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक के बाद परिवहन मंत्री मदन मित्र ने बताया कि राज्य सरकार ने यहां के परिवहन निगम को नोडल एजेंसी के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार द्वारा दिये जानेवाले कुल 829 बसों में से 632 बस सीएसटीसी, 97 बस दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम व 100 बस उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम को दिये जायेंगे. सीएसटीसी को दिये गये बसों का संचालन कोलकाता व आस-पास क्षेत्र में किया जायेगा, दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र व उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम द्वारा सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल के अन्य क्षेत्रों में ये बसें चलायी जायेंगी. इस योजना पर कुल 392 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें से 240 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी. जनवरी माह से इन बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें