17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ट्रेड फेयर के लिए देर रात तक बसें

कोलकाता: जी.एस. मार्केटिंग एसोसिएट्स की ओर से साइंस सिटी प्रांगण में आयोजित 12वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर (आइआइएमटीएफ) के उदघाटन समारोह के दौरान राज्य के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्र ने कहा कि इस ट्रेड फेयर में आनेवाले लोगों की सुविधा के लिए देर रात सरकारी बस चलायी जायेगी. वह इस संबंध में […]

कोलकाता: जी.एस. मार्केटिंग एसोसिएट्स की ओर से साइंस सिटी प्रांगण में आयोजित 12वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर (आइआइएमटीएफ) के उदघाटन समारोह के दौरान राज्य के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्र ने कहा कि इस ट्रेड फेयर में आनेवाले लोगों की सुविधा के लिए देर रात सरकारी बस चलायी जायेगी. वह इस संबंध में स्वयं सभी सरकारी परिवहन निगम से बात कर प्रत्येक निगम से 25-25 बसें यहां उतारी जायेंगी, जो राजरहाट, गरियाहाट, रूबी हॉस्पिटल व उल्टाडांगा सहित अन्य हिस्सों को जोड़ेंगी.

परिवहन मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेगा ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए उनकी सरकार हर संभव मदद करेगी. इस मौके पर जी.एस. मार्केटिंग एसोसिएट्स के सीओओ प्रकाश शाह ने कहा कि वर्ष 2004 से इस ट्रेड फेयर का आयोजन महानगर में किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष यहां स्टॉल की संख्या के साथ-साथ यहां आनेवाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. 13-25 दिसंबर तक चलनेवाले इस मेगा ट्रेड फेयर में 11 देशों ने हिस्सा लिया है, जिनमें बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, घाना, इजिप्ट, थाईलैंड सहित अन्य देश शामिल हैं. पिछले वर्ष 620 की तुलना में इस वर्ष ट्रेड फेयर में 750 स्टॉल बनाये गये हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यहां मेला में करीब सात लाख लोग पहुंचे थे और इस बार यह संख्या आठ लाख के ऊपर पहुंचने की आशंका है. इस मेगा ट्रेड में विभिन्न देशों के सामानों की बिक्री के साथ ही यहां बिजनेस टू बिजेनस (बी2बी) व बिजनेस टू कस्टमर (बी2सी) पर विभिन्न सेमिनार का आयोजन भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जी.एस. माकेर्टिग की ओर से अब तक देश व विदेशों में 170 प्रदर्शनी व ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा चुका है. इस मौके पर ट्रेड फेयर के आयोजन समिति के चेयरमैन एसडी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें