हिट एंड रन मामला : मोहम्मद शोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
कोलकाता : कोलकाता के रेडरोड इलाके में हिट एंड रन मामले में पूर्व राजद के विधायक मोहम्मद शोहराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद अदालत से इजाजत लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद उसका कोई पता […]
कोलकाता : कोलकाता के रेडरोड इलाके में हिट एंड रन मामले में पूर्व राजद के विधायक मोहम्मद शोहराब के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद अदालत से इजाजत लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.
इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इसके कारण लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की तरफ से बैंकशाल कोर्ट के सीएमएम अदालत में मोहम्मद शोरहाब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आवेदन किया गया. अदालत सूत्रों के मुताबिक पुलिस के इस आवेदन को अदालत ने स्वीकार कर लिया और गुरुवार को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी वारंट जारी करने की इजाजत मिलते ही एआरएस की एक विशेष टीम बनायी गयी है. जो विभिन्न इलाकों में उसकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि हिट एंड रन मामले की जांच में पुलिस को मुख्य आरोपी सांबिया शोहराब, सानू व जॉनी के अलावा अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शोहराब के भी जुड़े होने की जानकारी मिली.
इसी के सिलसिले में पूछताछ के लिए उसकी तलाश की गयी, लेकिन जांच में पुलिस की मदद करने के बजाय वह पुलिस से भाग रहे है. शुरुआत में मोहम्मद शोहराब का रोल मिलने के कारण अदालत से सिर्फ उन्हीं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आवेदन किया गया. जांच में उसके बड़े बेटे आंबिया का रोल सामने आने पर उसके खिलाफ भी वारंट जारी करने का आवेदन अदालत में किया जायेगा.