सतर्कता: सीपी ने लिया गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, खास निगरानी में रहेगा रेड रोड
कोलकाता: गणतंत्र दिवस के परेड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ गुरुवार सुबह लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेड रोड में पहुंचे. तकरीबन एक घंटे तक रेड रोड के विभिन्न स्थानों का उन्होंने दौरा किया. इस दौरान एक-एक रास्तों का जायजा लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव करने के भी […]
कोलकाता: गणतंत्र दिवस के परेड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ गुरुवार सुबह लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेड रोड में पहुंचे. तकरीबन एक घंटे तक रेड रोड के विभिन्न स्थानों का उन्होंने दौरा किया. इस दौरान एक-एक रास्तों का जायजा लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव करने के भी उन्होंने संकेत दिये. मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जहां देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कोलकाता पुलिस पहले से बिना अलर्ट के बावजूद सतर्क रहना चाहती है.
इसके कारण सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी कोताही नहीं बरती जायेगी. परेड के दौरान मुख्य स्टेज का भी जायजा लिया गया. ज्ञात हो कि परेड का फाइनल रिहसल 24 जनवरी को होगा. इसके कारण जो बदलाव करने को कहे गये हैं. उसे इसके पहले पूरा कर लिया जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ लालबाजार में महानगर के सभी आठ विभाग के डीसी को लेकर पुलिस आयुक्त ने बैठक की. इसमें महानगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी से उनके इंतजाम के बारे में जानकारी ली गयी. साथ ही रात को सड़कों पर तेज रफ्तार कार की गति को रोकने के लिए विभिन्न मार्ग में गार्ड्रेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. इसके अलावा रात को प्रत्येक विभाग को औचक जांच करने का भी निर्देश दिया गया.