डेरेक ने अधिकार क्षेत्र पर उठाये सवाल
कोलकाता: राज्य में पिछले दिनों आयोजित ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला था, इससे भाजपा के अंदर असमंजस की स्थिति बन गयी थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कुप्रशासन […]
कोलकाता: राज्य में पिछले दिनों आयोजित ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला था, इससे भाजपा के अंदर असमंजस की स्थिति बन गयी थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कुप्रशासन का आरोप लगाया.
उनके इस बयान से तृणमूल कांग्रेस के अंदर हड़कंप मच गया है. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मालदा में हुई घटना के पीछे भाजपा का हाथ था और एक गृह मंत्री का पद संभाल रहे नेता को इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए. एक गृह मंत्री को देश में इस प्रकार सांप्रदायिक वातावरण तैयार करने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने गृह मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री यहां राजनीतिक सभा में राज्य सरकार को धमकी दे रहे हैं. क्या गृह मंत्री का यही काम है. सारधा मामले में सीबीआइ द्वारा एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को तलब करने के संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआइ का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार पर दबाव बनाना चाहती है.