बम बनाते समय धमाका, दो तृणमूल समर्थकों की मौत
पानागढ़: बीरभूम जिले के खैयरासोल थाने के अहमदपुर में गुरुवार की रात एक घर में बम बनाते समय िवस्फोट होने से तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, घटना में तीन अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें उनके सहयोगी अपने साथ ले जाने में सफल […]
पानागढ़: बीरभूम जिले के खैयरासोल थाने के अहमदपुर में गुरुवार की रात एक घर में बम बनाते समय िवस्फोट होने से तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
ग्रामीणों के अनुसार, घटना में तीन अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें उनके सहयोगी अपने साथ ले जाने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों मृतक तृणमूल पंचायत समिति के नेता के करीबी रिश्तेदार हैं. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
ग्रामीणों ने बताया कि ईंट भट्ठा के लिए मिट्टी कटाई के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से पंचायत समिति के अध्यक्ष व स्थानीय तृणमूल नेता के बीच विवाद चल रहा था. अध्यक्ष को सबक सिखाने के लिए ही सत्ताधारी तृणमूल के नेता अपने करीबी रिश्तेदारों की मदद से अपराधियों को बुला कर बम बनवा रहे थे. अचानक विस्फोट हो जाने से उक्त नेता के करीबी रिश्तेदार शेख मिर्जा व शेख हजीबुल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जिस घर में बम बनाया जा रहा था, वह परित्यक्त मकान था. उसे भी क्षति पहुंची है. तीन घायल अपराधियों को उनके सहयोगी अपने साथ ले जाने में सफल रहे. विस्फोट के बाद पूरे गांव में आतंक फैल गया. रात में कोई भी ग्रामीण घटनास्थल पर नहीं जा सका.
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों शवों को देख कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से बड़ी मात्र में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. उनका उपयोग बम बनाने में किया जाता है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि एक वर्ष पहले बर्दवान जिले के खगड़ागढ़ में भी बम बनाते समय हुए विस्फोट में दो अपराधियों की मौत हो गयी थी. पहले कहा गया था कि इन बमों का उपयोग स्थानीय विवाद के लिए किया जा रहा था. लेकिन जब इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की तो उस विस्पोट में बांग्लादेशी अतंकवादियों की संलिप्तता के साक्ष्य मिले. कई आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को नष्ट किया गया था. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि इस मामले में भी सभी संभावित पहलुओं को सामने रख कर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, खैयरासोल की घटना को लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है. खुद पुलिस का कहना है िक विस्फोट इतना तीव्र था कि मकान का एक हिस्सा धराशायी हो गया.
बंगाल आतंकियों का गढ़ बनता जा रहा है: भाजपा
भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व पश्चिम बंगाल आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है. प्रदेश में ऐसी फैक्टरियां एक भी नहीं खुल रहीं, जहां लोगों को रोजगार मिले, लेकिन बम की फैक्टरियां तेजी से खुल रही हैं.