बंग विभूषण से सम्मानित होंगे सौरव गांगुली

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ओलंपियन पी.के बनर्जी एवं चुनी गोस्वामी, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती डांसर थंकामणि कुट्टी और उद्योगपति बी.के बिड़ला समेत 24 हस्तियों को 20 मई को बंग विभूषण से सम्मानित किया जायेगा. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम.के नारायणन ने एक समारोह में ये सम्मान देंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ओलंपियन पी.के बनर्जी एवं चुनी गोस्वामी, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती डांसर थंकामणि कुट्टी और उद्योगपति बी.के बिड़ला समेत 24 हस्तियों को 20 मई को बंग विभूषण से सम्मानित किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम.के नारायणन ने एक समारोह में ये सम्मान देंगे. इस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी.

सम्मान पाने वाले अन्य लोगों में फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष, फुटबॉल दिग्गज तुलसीदास बलराम, पवर्तारोही अनुग नारवु शेरपा, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ चौधरी जैसे कई अन्य दिग्गज शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version