श्री श्याम प्रेम मंडल का श्री श्याम महोत्सव आयोजित

वृंदावन से आयीं गायक साध्वी पूनम दीदी ने दी भजनों की प्रस्तुति कोलकाता. सांवरिया मुझको देना बस इतना वरदान, अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम…..परदे में बैठे यूं ना मुस्कुराइए, आ गये तेरे दीवाने जरा परदा हटाइये… चरणो से लिपट जाऊं धूल बन के, तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के…चलावे तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 6:17 AM
वृंदावन से आयीं गायक साध्वी पूनम दीदी ने दी भजनों की प्रस्तुति
कोलकाता. सांवरिया मुझको देना बस इतना वरदान, अंत समय मेरी जुबां से निकले तेरा नाम…..परदे में बैठे यूं ना मुस्कुराइए, आ गये तेरे दीवाने जरा परदा हटाइये… चरणो से लिपट जाऊं धूल बन के, तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के…चलावे तीन नजर दे, जिगर तो पार हो जावे, सलोनी सांवरी सूरत, मोहन नाल प्यार हो जावे.
..एक बार चले आओ फिर आकर चले जाना…मैं नच्चनां अज्ज मोहन दे नाल आदि श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुति श्री श्याम महोत्सव के दौरान ‘एक शाम कान्हा के नाम’ कार्यक्रम में कलाकारों ने दी. वृंदावन से आयी साध्वी पूनम दीदी ने संगीतमय तरीके से ठाकुर जी का मनमोहक संकीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया. उनके भजनों को सुन श्रद्धालु झुमते रहे. सैकड़ों की तादात में शहरवासियों के अलावा तमाम धार्मिक और समाजसेवी संस्थाओं ने भी श्री श्याम महोत्सव में भाग लिया.
श्री श्याम प्रेम मंडल, कोलकाता के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन नेनुरल ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी, रवींद्र पल्ली, केष्टोपुर में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय चौधरी व सुधीर अग्रवाल ने की. वहीं मुख्य अतिथि श्याम बाबा रहे. वृंदावन से आयीं गायक साध्वी पूनम दीदी के भजनों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया. वहीं दिल्ली से शीतल पांडेय, इलाहाबाद की पूर्वी मिश्रा के साथ कोलकाता के रवि बेरीवाल, सौरभ शर्मा, मनीष तिवारी़ आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version