अगले विस चुनाव के बाद राज्य में नहीं होगी विरोधी पार्टी : सुब्रत
कोलकाता : अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को इतनी सीटें मिलेंगी, जिसके बाद यहां कोई स्वीकृत विरोधी पार्टी नहीं होगी. विस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को पहले से भी अधिक सीटें मिलेंगी. ऐसा ही दावा राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने किया. शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस […]
कोलकाता : अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को इतनी सीटें मिलेंगी, जिसके बाद यहां कोई स्वीकृत विरोधी पार्टी नहीं होगी. विस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को पहले से भी अधिक सीटें मिलेंगी. ऐसा ही दावा राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने किया. शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्होंने राज्य सचिवालय नबान्न भवन में नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
माल्यार्पण के बाद संवाददाताओं को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि माकपा सिंगूर से शालबनी तक चाहे जितना भी रैली निकाल ले, इसका उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला है. राज्य की जनता के लिए वाम मोरचा अब गुजरा हुआ कल है. वहीं, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अस्तित्व अब खत्म होने के कगार पर है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने पार्टी नेताओं को लेकर बैठक कर ही सकते हैं, इससे तृणमूल कांग्रेस को किसी प्रकार की चिंता नहीं है. विरोधी पार्टियों का गठबंधन हो या न हो, इससे तृणमूल कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. अगले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पहले से कहीं अधिक सीटें मिलेंगी. वहीं, राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मैदान स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.