ठंड की चादर में महानगर, रविवार रहा सबसे सर्द, संडे @11.4 डिग्री
कोलकाता: अचानक मौसम के मिजाज में आये बदलाव ने महानगरवासियों के होश ठिकाने लगा दिये हैं. ठंड से पूरा शहर कांप रहा है. पिछले 48 घंटे में आये इस बदलाव को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे ठंड की चादर ने कोलकाता को लपेट लिया है. पिछले 48 घंटे में शहर के तापमान […]
कोलकाता: अचानक मौसम के मिजाज में आये बदलाव ने महानगरवासियों के होश ठिकाने लगा दिये हैं. ठंड से पूरा शहर कांप रहा है. पिछले 48 घंटे में आये इस बदलाव को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे ठंड की चादर ने कोलकाता को लपेट लिया है. पिछले 48 घंटे में शहर के तापमान में तेजी से गिरावट आयी है. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो न केवल स्वाभाविक से तीन डिग्री कम है, बल्कि यह इस मौसम में सबसे ठंडे दिन का रिकॉर्ड भी बन गया है.
पूरा राज्य ठंड की आगोश में
अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल शहर का तापमान ऐसा ही बना रहेगा. अर्थात अभी लोगों को कड़ाके की इस ठंड से छुटकारा मिलने की कोई संभावना नहीं है. यही हाल पूरे राज्य का है. दक्षिण बंगाल से लेकर पूरा उत्तर बंगाल जबरदस्त ठंड की चपेट में है.
उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग में तो पारा दो डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. मालदह में न्यूनतम तापमान 9.3,बांकुड़ा में 8.2 व कृष्णानगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. ठंड के साथ-साथ घना कुहासा भी परेशानी का बड़ा सबब बन गया है. उत्तर बंगाल के सभी जिले घने कोहरे की चपेट में हैं, जिसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है. दिन निकलने के बावजूद अंधेरा छाया रहता है. मौसम विभाग के अनुसार कुहासे की मार अभी जारी रहेगी. साथ ही अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कुछ जिलों पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बर्दवान, बीरभूम के कुछ इलाकों में बर्फीली हवा बहने की आशंका जताते हुए सावधानी जारी की है.