केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का राज्यव्यापी विरोध आज
कोलकाता: राज्य में कथित तौर पर भूख और बीमारी से चाय बागानों के श्रमिकों की हुई मौत की घटनाओं और श्रमिकों की दयनीय दशा के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से व्यापक आंदोलन का आह्वान किया गया है. केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह और पेंशनर्स संयुक्त मंच की ओर से सोमवार को उपरोक्त […]
कोलकाता: राज्य में कथित तौर पर भूख और बीमारी से चाय बागानों के श्रमिकों की हुई मौत की घटनाओं और श्रमिकों की दयनीय दशा के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से व्यापक आंदोलन का आह्वान किया गया है. केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह और पेंशनर्स संयुक्त मंच की ओर से सोमवार को उपरोक्त मसलों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का एलान किया गया है. इसके तहत महानगर समेत 20 जिलों में अपराह्न एक बजे से पथावरोध व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस बात की जानकारी रविवार को श्रमिक भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीटू के आला नेता श्यामल चक्रवर्ती ने दी. इस मौके पर सीटू के दीपक दासगुप्ता, इंटक के रमेन पांडेय समेत अन्य श्रमिक संगठनों के नेतागण मौजूद थे.
श्यामल चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि राज्य में चाय बागानों और चाय बागानों के श्रमिकों की दयनीय दशा की जिम्मेदार राज्य सरकार का उदासीन रवैया है. बंद चाय बागानों की बात यदि छोड़ दी जाये तो कई खुले ऐसे भी चाय बागान हैं, जहां कई महीनों से श्रमिकों को वेतन तक नहीं मिला है. आरोप के अनुसार राज्य सरकार के पास साइकिल वितरण करने का फंड है लेकिन चाय बागानों के श्रमिकों की हालत सुधार के लिए नहीं. चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के चाय बागानों के श्रमिकों के हित लिए चलाये जाने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से भी आह्वान किया गया था लेकिन रविवार की शाम तक उनकी ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है.
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थित ट्रेड यूनियनों को छोड़ प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन प्राय: सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से किया गया है. महानगर में वाइ चैनल के निकट पथावरोध व प्रदर्शन किया जायेगा. ट्रेड यूनियन की ओर से साफ कर दिया गया है कि यदि प्रस्तावित आंदोलन में पुलिस व प्रशासन की ओर से यदि बाधा दी जायेगी तो श्रमिक संगठन पीछे नहीं हटेंगे बल्कि इसके विपरित परिणाम के लिए प्रशासन को तैयार रहना होगा.
कहां-कहां होंगे प्रदर्शन
जिला स्थान
अलीपुद्वार वीरपाड़ा टी गार्डेन इलाका
दार्जिलिंग बागडोगरा
जलपाईगुड़ी चोपड़ा, बागडोगरा विहार मोड़, डामरिम, मालबाजार, चालसा, नागराकाटा,
कूचबिहार कूचबिहार शहर, मेखलीगंज चाय बागान के पास
दक्षिण दिनाजपुर बालुरघाट जिला कलेक्टरेट के पास (शाम चार बजे से छह बजे तक)
मालदा हरिशचंद्रपुर, चांचल, सामति, नूरपुर, बाकुआ, साहापुर, गाजन, मोथाबाड़ी, वैष्णवनगर
मुर्शिदाबाद रघुनाथगंड, शमशेरगंज, कांदी, डोमकल, बहरमपुर, लालगोला, लालबाग
नदिया कल्याणी, रानाघाट, कृष्णनगर व तेहट्ट
उत्तर 24 परगना बनगांव, बारासात, सॉल्टलेक, बसिरहाट, मध्यमग्राम, बैरकपुर, दमदम
वीरभूम सिउड़ी, रामपुरहाट, नलहाटी, सैंथिया, बोलपुर, मुराराई, दुबराजपुर, बक्रेश्वर
बर्दवान रानीगंज
हुगली श्रीरामपुर
हावड़ा बेलुड़, हावड़ा जूट मिल के निकट, उलबेड़िया
पूर्व मेदिनीपुर मानिकतला (तमलुक)
पश्चिम मेदिनीपुर झाड़ग्राम, घाटाल, मेदिनीपुर, खड़गपुर
बांकुड़ा बांकुड़ा शहर
पुरुलिया पुरुलिया, रघुनाथपुर, झालदा
दक्षिण 24 परगना बजबज
कोलकाता वाइ चैनल