वियतनाम ने भारतीय फार्मा कंपनियों से निवेश का आह्वान किया
कोलकाता : वियतनाम ने भारतीय फार्मा कंपनियों से ‘मेक इन वियतनाम’ पहल के तहत देश में विनिर्माण इकाइयां लगाने का आज अनुरोध किया. भारत में वियतनाम के राजदूत तोन सिन्ह थान्ह ने यहां एमसीसी चैंबर द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ फार्मा उन प्रमुख वस्तुओं में से एक है जिनका वियतनाम भारत से आयात […]
कोलकाता : वियतनाम ने भारतीय फार्मा कंपनियों से ‘मेक इन वियतनाम’ पहल के तहत देश में विनिर्माण इकाइयां लगाने का आज अनुरोध किया. भारत में वियतनाम के राजदूत तोन सिन्ह थान्ह ने यहां एमसीसी चैंबर द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ फार्मा उन प्रमुख वस्तुओं में से एक है जिनका वियतनाम भारत से आयात करता है.
इसलिए, भारतीय फार्मा कंपनियों को मेक इन वियतनाम पहल के तहत वहां अपनी इकाइयां लगानी चाहिए.’ थान्ह ने कहा, ‘‘ सेवा क्षेत्र में भारत बहुत विकसित है और वियतनाम के पास कुशल श्रमिकों की फौज है. सेवा क्षेत्र में भारत और वियतनाम के बीच सहयोग की काफी संभावना है. भारत से वियतनाम को ज्ञान के हस्तांतरण की भी जरूरतहै.’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने व्यापार विविधीकरण एवं दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक रिश्ते मजबूत करने के लिए 30 करोड डालर के रिण सुविधा की पेशकश की थी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2020 तक 15 अरब डालर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जो 2014 में 5.6 अरब डालर था.