पत्नी की गला रेत कर की हत्या
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत गोपालनगर चंड़ीबेड़िया के बड़तल्ला इलाके में एक युवक ने अपने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद नाराज ग्रामवासियों ने आरोपी युवक संदीप सरकार को घेर कर मारना-पीटना शुरू कर दिया. उसे मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत गोपालनगर चंड़ीबेड़िया के बड़तल्ला इलाके में एक युवक ने अपने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद नाराज ग्रामवासियों ने आरोपी युवक संदीप सरकार को घेर कर मारना-पीटना शुरू कर दिया. उसे मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया.
पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ भी की. पुलिस को लाठीचार्ज कर लोगों को नियंत्रति करना पड़ा. यह घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है. मृतका का नाम लक्खी सरकार (24) बताया गया है. पांच साल पहले संदीप और लक्खी की शादी हुई थी. संदीप पेश से मजदूर बताया गया है.
बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच प्राय: विवाद होता रहता था. सोमवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान संदीप ने उग्र होकर अपनी पत्नी का गला रेत दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे. उन्होंने संदीप को पकड़ कर मारना-पीटना शुरू कर दिया. सूचना पाकर गोपालनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने उसे लोगों के चंगुल से मुक्त करना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने खुद इंसाफ करने की बात कह उसे पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया. पुलिस ने बल पूर्वक उसे मुक्त कराया. इसके बाद उग्र लोग संदीप को लक्ष्य कर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये, जबकि उग्र लोगों ने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ की. बाध्य होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. संदीप को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.