2020 तक आर्सेनिक मुक्त होगा बंगाल : मंत्री
कोलकाता. राज्य के ग्रामीण विकास व पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दावा किया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में आर्सेनिक की समस्या का समाधान वर्ष 2020 तक कर दिया जायेगा. 2020 तक राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा. प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक सप्ताह 70 लीटर पानी दिया […]
कोलकाता. राज्य के ग्रामीण विकास व पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दावा किया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में आर्सेनिक की समस्या का समाधान वर्ष 2020 तक कर दिया जायेगा. 2020 तक राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा.
प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक सप्ताह 70 लीटर पानी दिया जायेगा, यदि किसी परिवार में पांच लोग हैं, तो उन्हें 350 लीटर पानी दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के कुल नौ करोड़ लोगों में से आठ करोड़ लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए वर्तमान सरकार ग्रामीणों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है.
ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. बांकुड़ा, पुरुलिया जैसे जिलों में जहां खरा पानी मिलता है, वहां पर राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है. राज्य के 83 ब्लॉक आर्सेनिक मुक्त हो चुके हैं. राज्य सरकार हुगली नदी के पानी को स्वच्छ कर उसे प्रयोगशाला में जांच करने के बाद लोगों को मुहैया करा रही है.