वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद रह रहे दो फ्रांसीसी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता : बांग्लादेशी मूल के दो फ्रांसीसी पासपोर्ट धारकों को आज कथित तौर पर वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.पासपोर्ट में इन दोनों का दर्जा शरणार्थी का है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस मकान में दोनों रह रहे थे उसके मालिक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 11:21 PM

कोलकाता : बांग्लादेशी मूल के दो फ्रांसीसी पासपोर्ट धारकों को आज कथित तौर पर वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.पासपोर्ट में इन दोनों का दर्जा शरणार्थी का है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस मकान में दोनों रह रहे थे उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

महानन्दा स्रमन (35) और मिन्टू बरमन (32) दोनों ही फ्रांसीसी नागरिक हैं. दोनों शहर में रहने के लिए अपनी वीजा अवधि को बढवाने की खातिर कोलकाता के दक्षिण में स्थित भवानीपुर स्थित ‘‘सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन” कार्यालय गए थे जिसके बाद उन्हें पहले तो हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

भवानीपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया ‘‘उनके वीजा की अवधि दिसंबर में समाप्त हो चुकी थी फिर भी वे यहां रह रहे हैं. आज वे भवानीपुर स्थित ‘‘सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन” कार्यालय आए लेकिन यह समझा नहीं पाए कि वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वे क्यों यहां रह रहे हैं. उन्हें पहले हिरासत में लिया गया। फिर सिक्योरिटी कंट्रोल अधिकारियों का फोन आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.” उनके खिलाफ विदेशी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version