मां दुर्गा का ”अपमान” करने वाली ममता सरकार को उखाड़ फेकें : स्‍मृति ईरानी

दुर्गापुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रैली में जमकर हमला बोला. ईरानी ने दुर्गापुर में कहा, पश्चिम बंगाल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं कि दुर्गा पूजा है और विसर्जन के समय सरकार ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होने दिया. पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 3:48 PM
an image

दुर्गापुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रैली में जमकर हमला बोला. ईरानी ने दुर्गापुर में कहा, पश्चिम बंगाल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं कि दुर्गा पूजा है और विसर्जन के समय सरकार ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होने दिया. पश्चिम बंगाल सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि उसे तुष्टीकरण की राजनीति करनी थी.

ईरानी ने रैली में आये हुए लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप मां दुर्गा के सच्‍चे भक्‍त हैं तो ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फें‍क दें. मां दुर्गा का पश्चिम बंगाल सरकार ने अपमान किया है. जिसने मां दुर्गा का अपमान किया है और विसर्जन नहीं होने दिया है वैसी सरकार को दोबारा नहीं आने देना.

ईरानी ने आरोप लगाया कि दलित छात्र की मृत्यु के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने वोट-बैंक की राजनीति के चलते हैदराबाद का दौरा किया था. उन्होंने मालदा की हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण है.
भाजपा नेता ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि तृणमूल कांगे्रस के नेता पिछले साल राज्य के नदिया जिला क्यों नहीं गये थे जब वहां दलित महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कथित घटनाएं हुई थीं.
ईरानी ने कहा, ‘‘साल 2015 में जब नदिया जिले में तीन दलित महिलाओं का उत्पीडन किया गया तो किसी ने कुछ नहीं कहा. तब ममता बनर्जी चुप थीं.” मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए ही अपना दल हैदराबाद विश्वविद्यालय भेजा था. उन्होंने तब नदिया जिले में प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं भेजा था? डेरेक ओब्रायन वहां क्यों नहीं गये थे?” तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन की अगुवाई में पार्टी का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद विश्वविद्यालय गया था, जहां दलित शोधछात्र रोहित वेमुला का शव 17 जनवरी को परिसर में छात्रावास के एक कमरे में लटका मिला था.
तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘मालदा में क्या हो रहा है? मालदा में सत्तारुढ़ पार्टी के संरक्षण में एक थाना जला दिया गया और पुलिस मूक दर्शक बनी रही. वे क्या कर रहे थे? तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है.” स्मृति ने दावा किया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में पूरी तरह नाकाम रही है जिसकी वजह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस बंगाल में महिलाओं की गरिमा का मजाक उड़ा रही है. महिलाओं के साथ बलात्कार होता है और मुख्यमंत्री उनके लिए मुआवजे के तौर पर 20,000 से 30000 रुपये तय कर रहीं हैं.”
Exit mobile version