हिट एंड रन मामला: वायुसेना ने कोलकाता पुलिस को 19 को भेजा था पत्र

कोलकाता: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान ऑडी कार के धक्के से वायुसेना अधिकारी 21 वर्षीय अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले की जांच कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर वायुसेना भी करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक 19 जनवरी को पूर्वी एयर कमांड में एडवांस हेडक्वाटर्स के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स मार्शल केपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:59 AM
कोलकाता: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के दौरान ऑडी कार के धक्के से वायुसेना अधिकारी 21 वर्षीय अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले की जांच कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर वायुसेना भी करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक 19 जनवरी को पूर्वी एयर कमांड में एडवांस हेडक्वाटर्स के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स मार्शल केपी यूके नायर ने हाल ही में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ को लिखे एक पत्र में औपचारिक रूप से संयुक्त जांच कराने का अनुरोध किया है, जिससे जांच प्रक्रिया और तेजी से हो सके.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की तरफ से वायुसेना को इस पत्र का जवाब अब तक नहीं मिला है. वहीं, इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि वायुसेना के तरफ से भेजा गया पत्र हमें 19 जनवरी को प्राप्त हुआ है. कोलकाता पुलिस के स्वतंत्र जांच एजेंसी है. लिहाजा इस एजेंसी के अधिकारियों के साथ अन्य किसी को जोड़कर जांच को आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं इस मामले में कानूनी सलाह लिया जा रहा है. जल्द इस पर फैसला लिया जायेगा. कोलकाता पुलिस के साथ सेना के तरफ से भी इस मामले की जांच की जा रही है. सेना द्वारा किये जा रहे स्वत: जांच में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से पहले इन गवाहों की गवाही की जरूरत होगी.
30 जनवरी को चार्जशीट अदालत में पेश होने की संभावना
कलकाता पुलिस के अन्य सूत्र बताते हैं कि कोलकाता पुलिस के इतिहास में पहली बार हिट एंड रन मामले के आरोपियों की पुलिस हिरासत की सीमा खत्म होने के दिन ही अर्थात 30 जनवरी को ही इसकी चार्जशीट अदालत में पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अदालत में चार्जशीट पेश करने के बाद अदालत की अनुमति के बाद इससे संबंधित गवाहों का बयान कोई अन्य एजेंसी ले सकेगी. साथ ही इस मामले की चार्जशीट जल्द पेश होने के कारण इसकी सुनवाई जल्द पूरी होगी. जिससे आरोपियों को जल्द सजा मिल सकेगी. चार्जशीट पेश होने के पहले अगर मोहम्मद सोहराब व आंबिया सोहराब की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो चार्जशीट में उन्हें फरार दिखाया जायेगा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसकी सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश करेगी.

Next Article

Exit mobile version