मालदा: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर वैष्णवनगर थाने के दौलतपुर गांव से सईदुल शेख (19) को 90 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया.
बीएसएफ ने आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. सईदुल वैष्णवनगर थाने के ही छारबोरापाड़ा गांव का रहनेवाला है. वह शनिवार को दौलतपुर गांव में संदिग्ध हालात में घूम रहा था.
बीएसएफ जवानों की पूछताछ के क्रम में उसकी जेब से 90 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये. नकली नोट सभी एक हजार के थे. गौरतलब है कि मालदा जिला नकली नोटों के तस्करों का गढ़ बना हुआ है