इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूटाउन में प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन उत्पादन की क्षमता वाली जलापूर्ति योजना का उदघाटन किया.
यहां प्रथम चरण में 20 मिलियन गैलन व द्वितीय चरण में 80 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होगा. इससे विधाननगर, नवदिगंत, दक्षिण दमदम व हाड़ोवा क्षेत्र में जलापूर्ति समस्या का पूरी तरह समाधान हो जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य योजनाओं का उदघाटन किया.