सीएम ने कई परियोजनाओं का किया उदघाटन

कोलकाता. राजारहाट-न्यूटाउन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंचाई, जलापूर्ति व स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां सिंचाई व जल परिवहन विभाग के पांच योजनाओं का उदघाटन किया, इसमें कालीघाट मंदिर के पास आदिगंगा (टॉली नाला) पर सेतू के निर्माण, वीआइपी रोड के पास केष्टोपुर खाल के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:31 AM
कोलकाता. राजारहाट-न्यूटाउन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंचाई, जलापूर्ति व स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां सिंचाई व जल परिवहन विभाग के पांच योजनाओं का उदघाटन किया, इसमें कालीघाट मंदिर के पास आदिगंगा (टॉली नाला) पर सेतू के निर्माण, वीआइपी रोड के पास केष्टोपुर खाल के दोनों किनारों के सौंदर्यीकरण, दक्षिण 24 परगना जिले में गरिया स्टेशन से शामुक पोता तक आदिगंगा के 13 कि.मी. व विद्याधरी खाल के 12 किमी की दूरी तक पुनर्खनन, सोनारपुर पंप हाउस निर्माण सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूटाउन में प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन उत्पादन की क्षमता वाली जलापूर्ति योजना का उदघाटन किया.

यहां प्रथम चरण में 20 मिलियन गैलन व द्वितीय चरण में 80 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होगा. इससे विधाननगर, नवदिगंत, दक्षिण दमदम व हाड़ोवा क्षेत्र में जलापूर्ति समस्या का पूरी तरह समाधान हो जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य योजनाओं का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version