आज कोलकाता पुलिस को मिल सकता है नया सीपी

कोलकाता. कोलकाता पुलिस को शुक्रवार को नया सीपी मिलने की संभावना है. लालबाजार में इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू भी हो गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसमें कामकाज का एक ब्योरा उनसे लिया जायेगा. इसके बाद राज्य के कई आइपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 1:32 AM
कोलकाता. कोलकाता पुलिस को शुक्रवार को नया सीपी मिलने की संभावना है. लालबाजार में इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू भी हो गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसमें कामकाज का एक ब्योरा उनसे लिया जायेगा. इसके बाद राज्य के कई आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये जायेंगे. सूत्रों के मुताबिक तबादले की सूची में सबसे पहला नाम कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ का है. फरवरी महीने में उनके तीन वर्ष की सीमा खत्म हो रही है. इसके कारण उन्हें पदोन्नति देकर डीजी क्राइम या फिर डीजी को-ऑर्डिनेशन बनाया जा सकता है.

वहीं कोलकाता पुलिस के नये सीपी राजीव कुमार को बनाये जाने की संभावना प्रबल है. वह इस दावेदारी में प्रथम स्थान पर चल रहे है.

शिवाजी घोष को भी पदोन्नति देकर उनका तबादला किया जा सकता है. उधर, पद पर रहने के दौरान अपने मनमाने फैसले के कारण अक्सर सुर्खियों में आनेवालीं महिला आइपीएस अधिकारी भारती घोष का भी शुक्रवार को तबादला कर उन्हें नये स्थान पर भेजा जा सकता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक फरवरी के पहले तीन वर्ष से लगातार एक पद पर रहने वाले राज्य में सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में फेरबदल कर दिया जायेगा. फेरबदल के अंतिम स्तर में शुक्रवार को राज्य के कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version